सरकार को EC ने लिखा- हमें भी चाहिए ताकत, हमसे अच्छा तो पाक आयोग

चुनाव आयोगनई दिल्ली। ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप के बाद चुनाव आयोग सख्त रुख अख्तियार करने के मूड में है। विधान सभा चुनाव के बाद से ही विपक्षियों के निशाने पर आए इलेक्शन कमीशन ने मोदी सरकार को खत लिख कर ‘ताकत’ की मांग की है। आयोग ने पत्र के जरिए कहा है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के पास हमसे ज्यादा शक्तियां हैं।

केंद्रीय कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने खुद के लिए “शक्ति” की मांग की है ताकि वो खुद पर बेबुनियाद आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सके।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार. इलेक्शन कमीशन चाहता है कि कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट एक्ट 1971 में संशोधन करके आयोग की बात न मानने वाले या उससे सहयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार मिले।

विधि मंत्रालय को ये पत्र करीब एक महीना पहले चुनाव आयोग ने लिखा था। इस पत्र पर विधि मंत्रालय अभी विचार कर रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद देश के कानून मंत्री हैं।

अपने पत्र में आयोग ने पाकिस्तानी इलेक्शन कमीशन समेत कई अन्य देशों के चुनाव आयोगों का हवाला दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार इन देशों के चुनाव आयोग उनकी छवि बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

पाकिस्तानी आयोग ने इसी साल पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान को विदेशी चंदा लेने से जुड़े मामलों में पक्षपात करने के आरोप के बाद जवाब तलब किया। इमरान खान का मामला अभी भी पाकिस्तानी चुनाव आयोग में चल रहा है।

विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा पिछले कुछ समय में लगाए गए आरोपों के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग ने ये मांग की है। फिलहाल इलेक्शन कमीशन के पास आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है।

LIVE TV