चुनावों से पहले अखिलेश को एक और झटका, भाजपा में शामिल हुए वीरेन्द्र गुर्जर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चौधरी वीरेन्द्र सिंह शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर शामली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान व कांधला ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र चौहान ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज में सबसे प्रतिष्ठित एवं कद्दावर नेता चौधरी वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर वह उनका हृदय से स्वागत करते हैं। वीरेंद्र सिंह के परिवार की अखिल भारतीय स्तर पर अपनी एक प्रतिष्ठा है।

 अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक , जानिए कौन की होगी सुविधा उपलब्ध

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कैराना, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अमरोहा, गाजियाबाद और बुलंदशहर गुर्जर बाहुल्य सीटें हैं। इसलिए, भाजपा गुर्जर समुदाय के बड़े नेता वीरेन्द्र सिंह के सहारे कैराना में सपा को घेरने की तैयारी में है। उपचुनाव में यह सीट भाजपा हार गई थी।

LIVE TV