चुनावी सभा में अखिलेश का BJP पर हमला, बोले- ये एक दिन संविधान भी कुचल देंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर में हैं। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कस्बा- तीतरो में स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह पहुंचे और सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र मोदी और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Image

सपा अध्यक्ष ने कहा, जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनके लोगों का कारनामा लखीमपुर में देखने को मिला। जहां किसानों को कुचल दिया गया। किसानों को तो कुचला ही है, लेकिन उसके साथ-साथ कानून को भी कुचलने को तैयार हैं। जो लोग कानून को कुचल सकते हैं, किसान को कुचल सकते हैं, उन्हें संविधान को कुचलने में देर नहीं लगेगी। किसानों को मवाली कहा जा रहा है। इनका बस चले तो ये आतंकवादी कह दें आपको। बीजेपी ने आपको कितना ही अपमानित किया होगा, लेकिन वो भी अपने संघर्ष पर डटे हुए हैं कि जब तक तीन कानून वापस नहीं होंगे, तब तक नहीं हटेंगे। यही लोकतंत्र है कि हम गद्दी पर बैठाना जानते हैं तो उतारना भी जानते हैं।

Image

इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, पहले हवाई जहाज बेच दिए। एयरपोर्ट बेच दिए। अब ट्रेनें भी बिक रहीं हैं और बाद में स्टेशन भी बिक जाएंगे। सब चीजें बेच दे रहे हैं और जब सब बिक जाएगा तो संविधान में बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनका क्या होगा। कोई सोच सकता था कि हवाई जहाज बिक जाएंगे, पानी के जहाज जहां खड़े होते थे, वो बिक गया। हो सकता है कि एक दिन ये भी चले जाएं और कहें कि हम सरकार नहीं चलाएंगे। ये भी आउटसोर्सिंग से चलेगी। ये लोग सब बेच देंगे क्योंकि इन्हें कुर्सी चाहिए।

LIVE TV