चुनावी मैदान : प्रियंका गांधी पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना कहा – एक्टर मैं रही हूं, वो नाटक न करें…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए प्रचार रविवार शाम थम चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

 

स्मृति ईरानी

 

 

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।प्रियंका के बयान पर स्मृति ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं। प्रियंका जी नाटक न करें तो बेहतर है।

 

 

जानिए इतने कम कीमत में OPPO A5s भारत में हुआ लांच, इसमें है लाजवाब प्रोसेसर

 

 

लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “ये स्मृति ईरानीजी यहां आईं और उन्होंने जूते बांटे ये कहने के लिए कि इनके पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिए। ये सोच रही हैं कि राहुल जी का अपमान कर रही हैं, लेकिन ये अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं।”

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से तीन और उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। प्रयागराज से योगेश शुक्ला, डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय और संत कबीर नगर से परवेज खान की जगह भालचंद पांडे को टिकट दिया गया है।

दरअसल पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के पास जो परमाणु बटन होगा वो भी ईद के लिए नहीं रखा होगा। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस टिप्पणी के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हर दिन कहता है कि हमारे पास परमाणु बटन है। जो हमारे पास है उसका क्या? क्या हमने उसे दिवाली के लिए रखा है।

 

 

 

LIVE TV