चुनावी मैदान : जारी हुई भाजपा की 21वीं लिस्ट , गोरखपुर से रविकिशन लड़ेगें चुनाव

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होने के बाद अब छह चरण के मतदान और होने हैं। जहां दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत हैं।
रवि  किशन
जानिए भाजपा की 21वीं लिस्ट जारी –
 – प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता
– देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी
– गोरखपुर से रविकिशन
– आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी
– संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद
– जौनपुर से केपी सिंह
– भदोही से रमेश बिंद

बता दें की फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में  कहा  हैं की  मैं मोदी को चैलेंज करता हूं इस जलसे में कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान टूटेगा नहीं। तुम ये कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं हैं।

वहीं चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर 72 घंटे और मायावती के प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया। ये बैन मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा। दोनों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।

देखा  जाये  तो अलीगढ़ में मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार रही, गलत कार्यप्रणाली की वजह से इस बार सत्ता से बाहर चली जाएगी। इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है और खासकर इनकी ये चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इनको बचा नहीं पाएगी।
दरअसल  जब राजकोट के कनेसरा गांव में महिलाओं ने गुजरात सरकार में मंत्री कुंवरजी बावलिया से कहा कि उन्हें पानी नहीं मिल रहा जो सरकार को देना चाहिए तो उनका जवाब था, मेरे कहने के बावजूद पिछले चुनाव में आपने 55 फीसदी वोट दिए। जहां  इस पर पूर्व पूर्व विधायक भरत बोघारा ने जोड़ा, “इसलिए उतना ही पानी आपको मिल रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=YSVfs3-HPp4
LIVE TV