चुनावी बिगुल बजाने के बाद UP पुलिस एक्शन मोड में, अपराधियों की लिस्ट हुई तैयार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि आबकारी और पुलिस विभागों द्वारा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां स्थापित की गई हैं। दोनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही हैं। इसमें दोनों विभागों की टीमों की 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगी है।

प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होगा। सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पुलिस विभाग ने बूथों का सत्यापन कर लिया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधी किसी भी तरह चुनाव पर असर नहीं डाल पाएंगे। इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। ऐसे अपराधियों की पूरी लिस्ट विभाग ने तैयार कर ली है। किसी भी तरह के अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

LIVE TV