चीन ने कसी ब्रिटेन पर नकेल, 9 नागरिकों तथा 4 संस्थानों पर लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला

चीन ने ब्रिटेन को अपना कड़ा तेवर दिखाते हुए वहां के 9 नागरिकों तथा 4 संस्थानों पर पाबंदी लगा दी है। बताया जा रहा है कि चीन ने यह कदम बौखलाहट में उठाया है। गौरतलब है कि इस से पहले ब्रिटेन ने चीन को भी कड़ी चेतावनी देते हुए उस पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद से चीन पर प्रतिबंध लगाए जाने की उसने अपनी प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है। चीन के इस कदम को ब्रिटेन के लिए करारा जवाब माना जा रहा है। यदि बात करें चीन की तो उन्होंने इसे लेकर आज यानी शुक्रवार को अपना बयान जारी किया। अपने बयान में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, “ब्रिटेन ने शिनजियांग में कथित तौर मानवाधिकार के उल्लंघन का हवाला देकर चीन के नागरिकों और इकाई पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए। यह कदम झूठ और विघटन पर आधारित, अंतरराष्ट्रीय कानून और बुनियादी अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मानदंडों के खिलाफ है, जो चीन के आंतरिक मामलों में व्यापक रूप से हस्तक्षेप करता है और चीन-ब्रिटेन के संबंधों को प्रभावित करता है।”

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, “चीन के विदेश मंत्रालय ने दृढ़ प्रतिवाद और कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए चीन में ब्रिटेन के राजदूत को बुलाया है। साथ ही चीन ब्रिटेन के नौ नागरिकों और चार संस्थाओं पर दुर्भावनापूर्वक झूठ और विघटन को फैलाने के कारण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। चीन प्रतिबंधित व्यक्तियों तथा संस्थाओं की सम्पत्तियों को जब्त करने के साथ-साथ इनके साथ व्यापार करने पर चीन के नागरिकों तथा संस्थानों पर पाबंदी लगाएगा।“ अब देखना यह होगा कि चीन की इस कार्रवाई पर ब्रिटेन किस तरह की प्रतिक्रिया दिखाएगा।

Chinese President Xi Jinping waits to welcome French Prime Minister Manuel Valls at the Great Hall of the People in Beijing January 30, 2015. REUTERS/Fred Dufour/Pool (CHINA – Tags: POLITICS) – RTR4NMGO

LIVE TV