
कोरोना वायरस की शुरुआत पूरे विश्व में चीन के वुहान से हुई थी। वहां पर नवंबर के महीने में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था. वायरस पशुओं से जरिए इंजान में प्रवेश किया और अब एक इंसान से दूसरे इंसान के शरीर में। 7 अप्रैल को वुहान को लॉकडाउन से मुक्ति मिल गई। जिसका वुहान जश्न भी मना रहा है। वहीं दूसरी ओर वहां की बाजार में फिर से पशुओं का मांस बिकना शुरू हो गया जहां से इस खतरनाक वायरस ने जन्म लिया था।

लोग एक बार फिर से चमगादड़, सांप और कुत्तों के मांस को खरीदने पहुंचने लगे। जिस जगह से फैला वायरस दुनियाभर में लगभग एक लाख लोगों की मौत का कारण बन चुका है, वो दोबारा कैसे खुल सकता है।
दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी देखी नहीं होगी कहीं,जहां रहती हैं करोड़ों किताबें और प्राचीन दस्तावेज
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार न तो यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं और न ही सफाई का कोई बंदोबस्त। पशु-पक्षियों के मांस के बीच कुछ गार्ड्स जरूर तैनात हैं, जो लोगों को तस्वीरें क्लिक करने से रोक रहे हैं, जो कटते जानवरों और बिकते मांसों की खबर तक दुनिया तक पहुंचने से रोकना चाहते हैं।