चीन कर रहा ऐसा काम कि भारत को करनी पड़ेगी युद्ध की तैयारी

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने डोकलाम को चीन के हाईवे नेटवर्क से जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है.

इंटेलिजेंस से मिले हालिया अपडेट के मुताबिक, करीब 12 किलोमीटर लंबे मेरुग ला-डोकलाम नाम के रोड का निर्माण पूरा होने के करीब है.

इस साल की शुरुआत में न्यूज 18 ने इसी तरह के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर रिपोर्ट किया था कि यातुंग मिलिट्री बेस से डोकलान के बीच करीब 12 किलोमीटर के क्षेत्र में चीनी सेना का सड़क निर्माण कार्य जारी है.

जाआरपी की घूसखोरी से वेंडरों की हड़ताल, खाने को तरसे यात्री

सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल सितंबर से डामरीकरण का काम जारी है जो कि सड़क निर्माण का अंतिम चरण है. यानी आने वाले दिनों में डोकलाम में चीन ज्यादा से ज्यादा जवानों की तैनाती कर सकता है. जून से अगस्त 2017 के बीच डोकलाम में भारतीय और चीनी सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना हुआ था.

LIVE TV