Bihar Assembly Elections2020:चिराग पासवान ने नीतीश पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लिखा पत्र

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले लोक जन शक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के तमाम नेता नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताने में जुटे हुए, लेकिन एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की नीतीश को लेकर नाराजगी लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में चिराग ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के काम से नाखुश है।

सूत्रों की माने तो एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के काम से खुश नही है। जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर पड़ सकता है। इस पत्र में चिराग ने कोरोना की बिहार में स्थिति और उससे संबंधित आंकड़ों को लेकर नीतीश सरकार पर संशय व्यक्त किया है। हालांकि चिराग के इस पत्र को सार्वजनिक नही किया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों बिहार के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताया था। इसके बावजूद चिराग पासवान के पत्र से साफ हो गया है कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नही है। इससे पहले भी कई बार वह नीतीश सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

LIVE TV