चिनाव दरिया में राफ्ट पलटी, स्थानीय लोगों ने बचाई बच्चे समेत पांच लोगों की जान !

रिपोर्ट – करनदीप

जम्मू-कश्मीर : जम्मू के जिला रियासी में चिनाव दरिया में संतुलन बिगड़ने से राफ्ट पलट गई | जिससे राफ्ट में सवार बच्चे समेत 5 लोग चिनाव दरिया में बहने लगे |

जिसके बाद चिनाव दरिया में नहा रहे कुछ स्थानीय युवकों, एक अन्य राफ्ट पर सवार कुछ स्थानीय युवतियों व बचाव कार्य के लिए आये लोगों ने सभी 5 लोगों को दरिया से बाहर निकाला |

सभी लोग यूपी के रहने वाले थे | जिसमें दो पुरुष दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल था | बचाव कार्य के बाद बच्चे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया |

वकील के घर देर रात चोरों ने पार किये लाखों की नगदी और ज़ेवर !

स्थानीय युवक व युवतियों ने समय रहते सभी 5 लोगों को दरिया से बाहर निकाल दिया | जिस कारण सभी की जान बच गई | मौके पर पुलिस व एडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई थी | हादसे की जांच की जा रही है‌ |

बता दें कि, जिला रियासी टूरिस्ट हब माना जाता है क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं | उसके बाद वहीं हजारों श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शनों के लिए शिवखोड़ी निकलते हैं वहीं बीच रास्ते में कई सारे एडवेंचर खुले हुए हैं जिनका आनंद श्रद्धालु भरपूर तरीके से उठाते हैं जिसमें राफ्टिंग बी 1 पॉइंट है |

 

LIVE TV