चित्रकूट में टीला धंसने से हुआ दर्दनाक हादसा, तत्काल सीएम योगी ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंधा गांव की महिलाएं मिट्टी खोदने गई थी. अचानक मिट्टी का टीला धंसने से एक किशोरी समेत तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतक के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

आशंका जतायी जा रही है कि, मिट्टी के अंदर अभी भी कई लोग दबे हुए हैं. दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बसिंधा में 13 महिलाएं घर की पुताई करने के लिए नदी किनारे बने मिट्टी के टीले को खोदने गई हुईं थी। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला धंस गया.
टीला धंसने से एक किशोरी नीतू पुत्री नवल किशोर (12) वर्ष, ज्ञान देवी पत्नी शंकर यादव, सुनीता पत्नी चुंकावन की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची देवी पत्नी मोहन, अनुराधा पुत्री मोतीलाल यादव, संतोषी पुत्री चुंकावन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी शेषमणि पांडे और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।
जिला प्रशासन इस दाैरान दो लोगों को बचाने में सफल रहा है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं जिलाधिकारी शेषमणि पांडे का कहना है कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी। जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है उनको आर्थिक मदद दी जाएगी।