चित्रकूट: बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए विस्फोट पर एक्शन, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, गई थी इतने लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुन्देलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी के लिए रखा गया बम अचानक फट गया, जानकारी के मुताबिक़ हादसे में में चार लोगों की मौत हो गई है।

हादसे को लेकर सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा भी की है। मामले में एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री न एडीजी प्रयागराज की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को दे एक-एक करोड़ का मुआवजा दे। बता दें बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के मैदान में किया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात में आतिशबाजी का कार्यक्रम हुआ। इसके लिए मंच के पीछे बम रखे गए थे। मंच के पीछे रखे बम अचानक फट गए, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है की विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आतिशबाजी की ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। ब्लास्ट के चलते बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में चार लोगों की जान गई है। फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो सकी है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम गहनता से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

LIVE TV