
चित्रकूट में सदर कोतवाली के खरौंध गांव के खेत में बने डेरे में शनिवार की रात किसान की गलाघोंट कर हत्या कर दी गई साथ ही हत्यारों ने दीवार पर तीन लाख रुपये पहुंचाने और मोबाइल नंबर भी लिखा है। मोबाइल नंबर पहाड़ी विकास खंड के किसी सचिव का है।

खरौंध गांव निवासी किसान प्यारेलाल शनिवार की रात खाना खाकर घर से 100 मीटर दूर स्थित डेरे पर सोने चले गए। रात में उनकी किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह घर न आने पर डेरे में गए वहां उन्होंने जो देखा उससे उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, बेटे अजय ने देखा कि प्यारेलाल का शव जमीन पर पड़ा है। गले पर एक डंडा रखा था। शरीर में कई स्थानों पर खरोंच के निशान भी थे। ऐसा लग रहा था कि गला दबाने के बाद डंडे से भी गला दबाया गया है।
साथ ही हत्यारों ने दीवार पर लिख कर तीन लाख रुपये पहुंचाने की लिए कहा। हत्या की सूचना पर पहुंचे एसपी वृंदा शुक्ला ने घटना की जानकारी ली। बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।मृतक के परिवार में पत्नी सवारिया, चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। किसान के नाम 21 बीघा जमीन है। किसान खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था।
पुत्र शत्रोहन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के खुलासा के लिए पड़ताल की जा रही है। डाग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम भी जांच कर रही है। जल्द हत्या का आरोपी पकड़ा जाएगा और मामले में खुलासा होगा।