चित्रकूट के पटेल चौक से ‘रन फार यूनिटी’ दौड़ का आयोजन, सांसद और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

Report – Vinod Kumar/Chitrakoot

चित्रकूट जिला मुख्यालय के पटेल चौक से रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। सांसद आर के सिंह पटेल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने हरी झंडी दिखाया और दौड़ में भी हिस्सा लेकर भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन भी किया। रन फार यूनिटी की दौड़ पटेल चौक से स्टेडियम तक आयोजित की गई।  साथ ही दौड़ में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

चित्रकूट में मनाई गयी पटेल जयंती

सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है वह देश के पहले गृहमंत्री थे और देश की अखंडता और संप्रभुता का सपना देखा था और 565 रियासतो को मिलाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया था बची खुची कसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी कर दिया है। अब हमारा देश कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक है। आज एकता दौड़ का आयोजन कर देश ने एकता और अखंडता का संदेश दिया है।

बलरामपुर में धूमधाम से मनाई जा रही सरदार पटेल जयंती, बच्चों ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग

पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने कहा कि आज देश भर में लौह पुरूष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर एकता दौड़ का आयोजन कर एकता और अखंडता का संदेश दिया है । 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत को एक कर दिया गया है ।

LIVE TV