बलरामपुर में धूमधाम से मनाई जा रही सरदार पटेल जयंती, बच्चों ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग

Report – Akhileshwar Tiwari/Balrampur

जनपद बलरामपुर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है । सरदार पटेल की जयंती अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

सरदार पटेल जयंती

इसके अलावा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उस क्षेत्र के विधायकों की मौजूदगी में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया । सदर विधायक पलटू राम ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन से रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिलाकर देश में नौ केंद्र शासित प्रदेश

उन्होंने खुद भी दौड़ में हिस्सा लिया । उनके साथ भाजपा महामंत्री अजय सिंह पिंकू जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, महिला मोर्चा के नेता तथा तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता दौड़ में सम्मिलित हुए विधायक ने कहा कि पूरे भारत को सशक्त भारत बनाने का सपना जो सरदार पटेल ने देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पटेल किसानों को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं ।

 

LIVE TV