चित्रकूट के जंगल में लगी भीषण आग, सूचना के बाद भी नहीं चेता वन विभाग

रिपोर्ट:- विनोद कुमार/चित्रकूट  

चित्रकूट पुलिस लाइन खोह की पहाड़ी में भीषण आग लगी है। जंगल मे कई दिनों जंगल मे लगभग दो किलोमीटर से ज्यादा दायरे में आग लगी है और पुलिस लाइन की तरफ आग बढ रही है किंतु वन विभाग का अमला आंखे बंद किये बैठा है।

चित्रकूट के जंगल में लगी भीषण आग, सूचना के बाद भी नहीं चेता वन विभाग

जंगल खोह गांव से लगा हुआ है और जिला मुख्यालय के समीप स्थित है।

वैसे तो गर्मियों में जंगलो मे आग लगना आम बात है किंतु वन विभाग भारी भरकम बजट होने के बावजूद इसे रोकने में नाकाम रहता है। चित्रकूट के जंगलों में हर वर्ष आग लगती है और कीमती लकड़ी के साथ साथ औषधीय पौधे भी स्वाहा हो जाते है।

किंतु वन विभाग जंगलो को आग से बचाने में नाकाम साबित होता है। यहां तक कि उनके पास जंगलो को आग से बचाने के कोई कारगर उपाय नही होते है।

सामान्य गर्मी में भी बहुत ज्यादा पसीना के है ये 5 कारण

वही जंगलों में लगी  भीषण आग पर। काबू पाने के लिए मौके से वन बिभाग की टीम मौके पर पहुचकर  नफीश खान वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जिले की सारे बिभागी वन कर्मी ने आग पर काबू पा लिया जाएगा और यह निशित है कि तूफान में आग विकराल रूप धारण कर रही फिर भी जो भी प्रयास है जारी है। पुलिस लाइन ग्राउंड के चारो ओर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी लगी है और पुलिस के जवान भी लगे है।

LIVE TV