चिट फंड वाले 453 ऐप्स को गूगल ने बैन किया, यूजर्स की सुरक्षा को लेकर RBI ने की कार्रवाई
गूगल ने ऐसे ऐप्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ऐसे 453 ऐप्स दिए गए हैं और ये प्ले स्टोर पर ओपन भी नहीं हो रहे हैं .
गूगल ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में सैकड़ों पर्सनल लोन ऐप को रिव्यू किया है जिन्हें लेकर यूजर्स और सरकारी एजेंसियों को शिकायतें थीं. जिन ऐप्स को यूजर सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए पाया गया, उन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने बाकी पहचान में आए ऐप्स के डेवलपर्स को भी कहा है कि वे उपयुक्त कानूनों और रेगुलेशन का पालन करें, जिसमें असफल रहने पर उन ऐप्स को भी हटा दिया जाएगा.
RBI की फर्जी ऐप्स पर नजर
लोन ऐप के जरिए उत्पीड़न की घटनाओं के बीच RBI ने एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया है। यह ग्रुप डिजिटल लेंडिंग के व्यवस्थित विकास के लिए सुझाव देगा। पिछले महीने RBI ने लोगों को अनधिकृत डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप के झांसे में नहीं आने के लिए चेताया था।