नॉन-वेज लवर्स के लिए ख़ास ‘चिकन क्लब सैंडविच’, जानें इसकी रेसिपी

नॉन-वेज लवर्स हमेशा कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। चाहे वो चिकन हो या मटन, नई रेसिपी उनको खासा लुभाती है। इसलिए आज हम नॉन-वेज खाने के शौकीन लोगों के लिए चिकन क्लब सैंडविच रेसिपी लेकर आए है। आप छुट्टी वाले दिन या फिर शाम के स्नेक्स के तौर पर इस रेसिपी को इंजॉय कर सकते हैं। ये काफी बढ़िया ऑप्शन है आप जिसे सिर्फ 20 मिनट में बनाकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

 ‘चिकन क्लब सैंडविच’

‘चिकन क्लब सैंडविच’ रेसिपी

सामग्री:

  • ब्रेड स्लाइस (किनारे कटे हुए)- 6
  • मक्खन- लगाने के लिए
  • चिकन स्लाइस (पका हुआ)- 2 टुकडे़
  • टमाटर (कटा हुआ)-1
  • अंडे (फ्राइड)-  2
  • पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते- 3-4
  • सरसो- 2 टी स्पून
  • मेयोनीज- 2 टेबल स्पून

गर्मियों में इमली का सेवन सेहत के लिए है काफी फायदेमंद

बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले ब्रेड के दोनों तरफ मक्खन लगाकर इसे सेक लिजिएं।
  • अब सरसो और एक टेबल स्पून मेयोनीज को ब्रुश से इस पर लगाएं।
  • अब लेट्यूस या पत्तागोभी के पत्ते टोस्ट पर लगा लें, अब इसके बाद इस पर चीज स्लाइस और पका हुआ चिकन रखें।
  • अब इस पर दूसरा टोस्ट लगाकर कवर कर दे और फिर इस पर टमाटर स्लाइस और फ्राइड अंडा लगाकर दूसरा टोस्ट रखें।
  • अब मक्खन वाली साइड अंदर की तरफ रखें और फिर टूथपिक लगाकर इसे पूरी तरह सूरक्षित रखें जिससे यह खूले नहीं।

जानें क्या हुआ जब पेट के अंदर ही लड़ने लगे बच्चे, पिता ने शेयर किया अल्ट्रासाउंड की फोटो

  • अब तिरछा काट कर इसे टमैटो सॉस के साथ सर्व कीजिए। इसी तरह और सैंडविच भी बना लें।
  • अब आपकी टेस्टी चिकन क्लब सैंडविच रेडी हैं, दोस्तों या फॅमिली के साथ शाम, के स्नैक्स में इसे एन्जॉय करें।
LIVE TV