चालक के गुदगुदी करने से हुआ एक्सीडेंट, तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल

लखनऊ- लखनऊ के विभूतिखंड स्तिथ पिक-अप भवन के सामने स्तिथ ओवरब्रिज सवार 3 लोग हादसे का शिकार हो गए बताया जा रहा है की चलती गाड़ी में गुदगुदी करते वक्त चालक अनियंत्रित हो गया और हादसे में 2 युवक पल से नीचे आ गिरे ।जबकि तीसरा शख्श पोल पकड़ कर नीचे गिरने से बच गया। तीनो हे लोगो को गंभीर अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया गया है |

विभूतिखंड के पिक-भवन के सामने स्तिथ ओवरब्रिज को लोग अब मौत का पुल कहने से ज़रा भी नहीं कटरा रहे क्युकी अक्सर यहाँ लोग हादसे का शिकार हो जाते है और हादसे में शिकार हुए ज़्यादातर लोगो की मौत भी हो जाती है , दरसल आज तकरीबन 12:15 मिनट पर सुपर स्पेलेंडर सवार तीन युवक चौराहे की ओर से आ रहे थे तभी अचानक इस पुल पर खेल-खेल में पीछे बैठे नीरज नाम के शख्श ने चालक सुधीर के गुदगुदी लगाना शुरू कर दी।

इतने में बाइक अनियंत्रित हो गयी और देखते हे देखते 2 लोग पुल जा गिरे जब की एक शख्श पुल के रेलिंग पकड़ते हुए लटक गया , घटना के वक्त पास में ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तीनो घायलो को लोहिया अस्पातल पहुंचाया , डॉक्टर के मुताबिक 13 वर्षीय अंकित के सीने की पसलिया टूट गयी है जो की रेलिंग पकड़ कर नीचे गिरने से बच गया था और 16 वर्षीय सुधीर नाम शख्श जो की बाइक चला रहा था उसके सर में गंभीर चोटे है और नीरज का पैर टूटा है, लोहिया की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने 13 वर्षीय अंकित और 16 वर्षीय सुधीर को गंभीर अवस्था होने के चलते ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया है |

बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

पुलिस के मुताबिक सभी लोग विभूतिखंड के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में झुग्गी झोपड़ियों में रहते है पुलिस ने गाडी को में लेते हुए सभी की शिनाख्त कर ली है जांच में दोनों के खुद शरारत होने की बात सामने आयी है , लेकिन हादसे के पुल पर ये कोई पहला मामला नहीं बल्कि ख़राब रोड इंगिनीर्यारिंग के चलते आये ओवरब्रिज पर हादसे होते है |

LIVE TV