यह कैसा चेकिंग अभियान, हड़काने पर सलाम किया और जाने दिया

चालकों के खिलाफ अभियानलखनऊ: आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने में भले ही चुनाव आयोग के निर्देश हों, लेकिन सत्ता की हनक के आगे यह बौने साबित हो रहे हैं। जिनके ऊपर आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी है वह भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। यह नजारा शनिवार दोपहर राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर देखने को मिला जब इंस्पेक्टर हजरतगंज डीके उपाध्याय और ट्रैफिक पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।

इस दौरान सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा की इनोवा कार को दो हूटर लगे होने के बाद भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। वह इनोवा कार संख्या यूपी 16 एम 6306 पर सवार थे। गाड़ी रोके जाने पर दो गनर नीचे उतरे। पहुंचते ही इंस्पेक्टर हजरतगंज ने सलाम ठोका। इसके बाद आराम से उनकी गाड़ी राजभवन रोड की ओर चली गई। पूछने पर इंस्पेक्टर ने बताया कि सर के पास चुनाव प्रचार के मद्देजनर हूटर लगाने का पास है जबकि आचार संहिता के समय कार में हूटर लगाकर चलना नियम के विरुद्ध है।

हालांकि इस दौरान सुलतानपुर के पूर्व भाजपा विधायक की स्कार्पियो और पूर्व कारागार मंत्री रामपाल राजवंशी की फाच्र्यूनर गाड़ी का आचार संहिता के उल्लंघन में चालान किया गया। पूर्व कारागार मंत्री की गाड़ी पर उनका बेटा प्रदीप राजवंशी सवार था। गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश शासन लिखा था, जिस पर काले टेप की पट्टी चिपकी थी। इसके साथ ही पुलिस ने अभियान के दौरान दर्जनों अन्य गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की।

चालकों के खिलाफ अभियान, हड़काने वालों को सलामी ठोंकी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच एक वैगन आर कार राजभवन रोड को ओर जा रही थी। गाड़ी की नंबर प्लेट पर सीएम आफिस लिखा था और ब्लैक फिल्म भी लगी थी। गाड़ी पर लगे विधानसभा पास पर रिसेप्शन ऑफीसर लिखा था। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा थी। सिपाहियों ने उन्हें रोका तो चौराहे पर नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद उसने गाड़ी पार्क रोड पर ले जाकर रोकी। सिपाही पहुंचे तो कार सवार युवक ने खुद को सीएम आफिस में तैनात अधिकारी बताया और गाड़ी लेकर चला गया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। इस दौरान चौराहे पर इंस्पेक्टर हजरतगंज, करीब आधा दर्जन दारोगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद थे।

LIVE TV