चार साल से अपने मृत पिता को भेजती थी मैसेज , अचानक एक दिन आ गया जबाव…

इंसानों की जिंदगी में जीवनकाल का चक्र चलता रहता हैं. एक दिन में न जाने कितने मरते हैं तो ना जाने कितने पैदा होते हैं.बतादें की वहीं एक ऐसा सच सामने आया हैं जिसने सबको चौका कर रख दिया हैं. बतादें की अपने मृत पिता को चार साल से ये युवती भेजती रहती थी मैसेज लेकिन अचानक एक दिन उस मैसेज का जवाब भी आया हैं.

 

वहीं पिता की अचानक मौत का सदमा हर किसी को तोड़ देता है। हालांकि कुछ लोग तो कुछ दिनों के बाद सबकुछ भूलकर अपनी आगे की जिंदगी जीने लगते हैं, लेकिन कुछ लोग उस सदमे को कभी भूला ही नहीं पाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका के अर्कांसस में रहने वाली एक महिला के साथ। उसने चार साल पहले अपने पिता को खो दिया था, लेकिन वो उन्हें हमेशा याद रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर हर दिन एक मैसेज भेजती थी। महिला ने चार साल तक ऐसा किया, जिसके बाद एक दिन अचानक उसके पिता के मोबाइल नंबर से उसके पास जवाब आया, जिसे देख कर वो भी हैरान रह गई।

दरअसल, 24 अक्तूबर को 23 वर्षीय चैस्टटी पैटरसन के पिता की चौथी बरसी थी। हर दिन की तरह उसने उस दिन भी अपने मृत पिता के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया। मैसेज में उन्होंने लिखा, ‘हेलो डैड, ये मैं हूं। कल का दिन फिर से बहुत मुश्किल भरा होने वाला है। आपको खोये चार साल हो गए हैं, लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है, जब मैं आपको याद नहीं करती हूं। मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि जब आपको मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं आपके पास नहीं थी।’
चैस्टटी ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने अपने ग्रेजुएशन और कैंसर से उबरने का भी जिक्र किया था। लेकिन हर बार की तरह इस बार उनका मैसेज खाली नहीं गया, बल्कि उनके मृत पिता के नंबर से उनके मैसेज का रिप्लाई आया, जो बेहद ही आश्चर्यजनक और भावुक करने वाला था।

चैस्टटी के मैसेज का जो रिप्लाई आया, उसमें लिखा था ‘हाय स्वीटहार्ट, मैं आपका पिता नहीं हूं, लेकिन पिछले चार साल में आपने जो भी मैसेज भेजे, वो सब मुझे मिले। मेरा नाम ब्रैड है और अगस्त 2014 में एक कार दुर्घटना में मैंने अपनी बेटी को खो किया था। आपके भेजे गए मैसेज मुझे जिंदा रखते हैं। जब भी आप मैसेज करती हैं, तो मुझे लगता है कि यह भगवान का भेजा हुआ एक संदेश है।

ब्रैड ने अपने रिप्लाई मैसेज में आगे लिखा है, ‘मैं सालों से आपके मैसेज पढ़ रहा हूं। मैंने आपको आगे बढ़ते हुए देखा है। मैं आपके मैसेज का सालों पहले ही रिप्लाई करना चाहता था, लेकिन मैं आपका दिल तोड़ना नहीं चाहता था। आप एक असाधारण महिला हैं और मैं आशा करता हूं तो अगर आज मेरी बेटी होती तो बिल्कुल आपकी तरह ही होती। हर दिन अपडेट्स देने के लिए आपका शुक्रिया।

चैस्टटी ने खुद अपने मैसेज और ब्रैड के रिप्लाई मैसेज के स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किए हैं। 25 अक्तूबर को किए गए इस पोस्ट को अब तक दो लाख 84 हजार लोग शेयर कर चुके हैं, जबकि डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोग चैस्टटी के पोस्ट को पढ़ कर भावुक हो गए हैं और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी है।

LIVE TV