चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – सुधीर ताम्रकार

मध्यप्रदेश : ग्राम बीजा टोला की रहने वाली महिला ज्ञानमती बाई ने परसवाड़ा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 4 वर्षीय नातन शाम को बच्चों के साथ खेल रही थी। लेकिन रात होने पर भी वह घर नहीं आई,तो मैं और मेरी बहू संध्या इधर-उधर बच्ची को ढूंढने लगे| जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तो मैंने  आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की| मैं अपनी 4 वर्षीय नातन को मोहल्ले के लोगों के साथ इधर-उधर ढूंढने लगे लेकिन कोई उसका पता नहीं चला|

चार साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

जब मेरा भतीजा कुमनगांव आश्रम के तरफ देखने को गया तो वह आरोपी बच्ची को लेकर जाता हुआ दिखा|  तभी मेरे साथ गये लोगों ने आरोपी के कब्जे से बच्ची को छुड़ाया और बच्ची को घर लेकर आए |

डीएम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक को लगाई जमकर फटकार

मैंने बच्ची से पूछी तो उसने बताया कि आरोपी लेकर गया था| और जब मैंने बच्ची के शरीर को देखा तो उसके शरीर में चोट के निशान थे| उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।

पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक

महिला की रिपोर्ट पर मामले को संज्ञान मे लेते हुये हुए परसवाड़ा पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी उम्र 14 वर्ष, निवासी बिजाटोला को घर से गिरफ्तार किया । जिसे किशोर न्यायालय मे पेश किया जायेगा |

 

LIVE TV