खूब उड़ाओ धुएं के छल्ले, चाय के साथ अब फ्री मिलेगी सिगरेट

चाय के साथ मुफ्त सिगरेटबेंगलुरु। तंबाकू उत्पादों के महंगे होने और कारोबार कम होने के कारण कई सिगरेट उत्पादक कंपनियों की मार्केट खराब हो गई है। अब कंपनियां अपने उत्पाद को बेचने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। युवाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनियां चाय के साथ मुफ्त सिगरेट बेच रही हैं। यह कंपनियों का नया तरीका सामने आया है।

यह भी पढ़ें:- बड़ा खुलासा : कारगिल युद्ध में तय थी मुशर्रफ और नवाज की मौत, भारत से हुई ये बड़ी चूक और…

ताज़ा मामला बेंगलुरु का है जहां कई दुकानों पर चाय की चुस्की के दाम में सिगरेट मुफ्त मिल रहा है। सिगरेट का बाजार बनाने के लिए कंपनियां युवाओं को आकर्षित करने के लिए ही यह नया तरीका अपना रही हैं। हाल ही में मादीवाला पुलिस ने एक कॉलेज के पास चल रही चाय की दुकान पर छापा मार कर इस तरह से मुफ्त सिगरेट देने के ऑफर के बाद सिगरेट का स्टॉक बरामद किया है।

सोशल मीडिया पर भी मुफ्त सिगरेट को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। कई यूजर्स ने कंपनियों के इस तरीके के विरोध में आवाज भी उठा रहे है।

यह भी पढ़ें:-  एक ऐसा ऑफिस जहां हेलमेट पहनकर काम करते हैं लोग

बता दें कि कुछ समय पहले ही दिल्ली के टोबैको रेग्युलेशन ऑफिसर अरोड़ा ने यह साफ किया था कि सिगरेट निर्माता कंपनियां इस तरह से मुफ्त सिगरेट न बाटें। इस तरह मुफ्त सिगरेट देना COPTA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) का उल्लंघन है। ऐसा करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, सिगरेट कंपनियां उन लोगों को कार-बाइक गिफ्ट देने का भी ऑफर दे रही हैं। अलग-अलग स्कीमों के साथ कई ऐसी जगह सिगरेट बेची जा रही है, जहां 18 से 24 वर्ष की आयु के युवा रहते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV