चाइना माल विरोध के दावे फुस्‍स, बाजार में धड़ल्‍ले से बिक रहे पटाखे

चाइना मालनई दिल्‍ली। चाइना माल का विरोध भारत में कई दिनों से हो रहा है और लोग सामानों का बहिष्‍कार कर रहे हैं। लेकिन त्‍यौहार के पास आते ही ये सारे दावे खाक में मिलते नजर आ रहे हैं और चीन जीतता नजर आ रहा है।

खबरें थी कि चीन का माल भारत में बिकना कम हो गया है जिससे वह परेशान है। लेकिन सच तो यह है कि दिवाली के पर्व पर ये दावे बेकार होते देखे जा रहे हैं। चीनी सामान के विरोध की जगह लोग उन्‍हें तेजी से खरीद रहे हैं।

बाजारों में चीनी सामानों से ही रौनक नजर आ रही है। दुकानों पर झालरें और पटाखों की बिक्री तेजी से हो रही है। ऐसे में सारे दावे खाक हो रहे हैं और चीन के माल से बाजार रोशन हो रहे हैं।

 

LIVE TV