चमोली में एक मारुति कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत और एक घायल

परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर रैगांव के निकट बुधवार रात अनियंत्रित होकर एक मारुति कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति घायल है। घायल कार चालक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात सीरी से रैगांव की ओर आ रही एक मारुति कार रैगांव के पास करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे, इनमें से तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात को हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए राहत और बचाव में जुटे। लेकिन, तब तक 32 वर्षीय धनीलाल, 45 वर्षीय भगत लाल और 42 वर्षीय हरि लाल निवासी ग्राम ताला, सिरकोटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय वाहन चालक देवेंद्र लाल निवासी धुलेट ग्राम सभा जुनेर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया। 

चंबा में  ट्रक खाई में गिरा दो घायल

पुरानी टिहरी मोटर मार्ग पर गुरूवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे नैल गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। जिसमें संजू कुमार 24 पुत्र स्वर्गीय चिरंजीलाल निवासी अमरोली दुगड्डा थाना कीर्तिनगर व शुभम 20 पुत्र मकान कुमार निवासी ग्राम पटागली थाना घनसाली घायल हो गए। जिनको पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया गया।  डॉक्टरों द्वारा दोनो घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि ट्रक में दो लोग सवार थे।

LIVE TV