चमोली में एक बार फिर दिखा तबाही का मंजर, तीन जगह एक साथ फटा बादल

उत्तराखंड में चमोली में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला। यहां तीन जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। यहां मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश के दौरान घाट ब्लॉक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में बसे चिनाडोल तोक, बैंड बाजार, गणेश नगर में एक साथ बादल फट गया।

हालांकि बादल फटने से पहले ही लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। लेकिन भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों से होते हुए मुख्य बाजार तक पहुंच गया। जिसमें तीन लोग फंस गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने एक घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंभू प्रसाद पांडे ने बताया कि तेज बारिश के  दौरान तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सभी सुरक्षित स्थानों पर चले गए और क्षण भर में ही घर मलबे में दब गए। बैंड बाजार मलबे से भर गया और कई वाहन भी मलबे में दब गए।

LIVE TV