चपरासी के हाथों से पानी पीने से पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं बाद में न पड़े पछताना…

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बहुत ही अजीब घटना सुनने में आई थी जहां एक चपरासी द्वारा न्यायिक अफसर के पानी में यूरिन मिलाया जाता था। इस खबर के सामने आते ही ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था।

इसका दौर अभी खत्म हुआ नहीं कि एक और ऐसी ही घटना दोबारा घटी। दरअसल, एक न्यायिक अफसर को पानी देने से पहले चपरासी उसके ग्लास पर थूकता था।

जरा हटके

हम यहां अलीगढ़ की बात कर रहे हैं जहां के एक चपरासी द्वारा इस घृणित कार्य को काफी लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था।

हुआ कुछ यूं कि यहां कार्यरत एक न्यायाधिकारी के पीने के पानी का बोतल रोजाना कार्यालय में रखा जाता था। अफसर को जब भी प्यास लगती थी तो चपरासी इसी बोतल से पानी निकालकर गिलास में भरकर उन्हें देता था।

चपरासी के असामान्य व्यवहार को देखते हुए अफसर को उस पर शक हुआ। इसी के चलते उन्होंने अपने केबिन की मेज पर मोबाइल कैमरा लगा दिया।

अफसर ने कैमरा कुछ इस तरह से लगाया ताकि किसी को वो दिखाई न दें।

कैमरे में रिकॉर्ड हुई चपरासी की हरकतों को देखकर न्यायाधिकारी भौचक्के रह गया।

2 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में चपरासी को गिलास में थूकते हुए देखा गया। जी हां, चपरासी ने बोतल से गिलास में पानी डाला, फिर कुछ सेकेंड रुककर उसमें थूक दिया।

इस पुल पर पैदल चलना है सख्त मना, अगर किया ऐसा तो मिलती है सिर्फ मौत…

इस वीडियो को देखने के बाद आरोपी चपरासी को निलंबित कर दिया गया।

इसके साथ ही उसे नोटिस भी भेजा गया है। इस पूरी घटना की विभागीय जांच भी शुरू हो रही है।

हालांकि चपरासी ने ऐसा क्यों किया ये अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

LIVE TV