चंद्रशेखर का ऐलान- सपा से नहीं होगा हमारा गठबंधन, अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं

आजाद समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होगा। लखनऊ में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं हैं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं। इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें।

भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा, अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें… कल उन्होंने अपमानित किया जो दुखद है। बहुजन समाज के लोगों को अपमान किया है।

चंद्रशेखर ने बताया कि अखिलेश यादव ने कल कहा था कि शाम तक जवाब देता हूं, अभी तक नहीं फोन आया। हमने 1 महीने 10 दिन अखिलेश जी से बात की थी, उन्होंने तय कर लिया है कि दलितों की लीडरशिप खड़ी नहीं होने देनी। हमने तय कर लिया है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं 25 प्रतिशत दलितों के हितों की रक्षा के लिए हूं। दलित समाज अपनी लडाई खुद लड़ेगा। अपने दम पड़ लड़ेंगे। हमने कोशिश की थी कि बिखरे विपक्ष को एकजुट करें। बहन जी से भी प्रयास किया था लेकिन बात नहीं बनीं।

LIVE TV