चंदौली में अलर्ट हुआ आबकारी विभाग, अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण

REPORT- VINAY TIWARI/CHANDAULI

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 24 की मौत होने के बाद जनपद की आबकारी विभाग ने भी अपनी कमर कसते हुए जनपद में संचालित सभी देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर उनके हालात को जाना और उन्हें सख्त हिदायत भी दी.

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिबंधित बिहार में यदि यहां की शराब सप्लाई की कोई शिकायत मिली तो संबंधित दुकानों  को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा ।

आबकारी विभाग का छापा

बताते चलें कि आज यूपी बिहार बॉर्डर से सटे हुए सभी अंग्रेजी व देशी दुकानों पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण कर दुकानों के हालात को जाना और उनके शराबों को विधिवत चेकिंग करा कर उनकी गुणवत्ता को भी परखने का कार्य किया।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 24 की मौत होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देश चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में भी किसी प्रकार के ऐसे वारदात ना हो और इसमें लिप्त कोई भी व्यक्ति किसी भी घटना को अंजाम न दे सके।

आने वाले 3 सालों तक तक 7.5% रहेगी विकास दर, चीन रह गया है काफी पीछे

उसके अंतर्गत जनपद में संचालित सभी सरकारी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके दौरान किसी भी घटना को अंजाम ना दिया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के कारण अवैध शराब की सप्लाई को भी रोकने के लिए इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं.।

LIVE TV