चंदौली के दीनदयाल जंक्शन पर 1.6 किलो सोने की बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

REPORT- VINAY TIWARI/CHANDAULI

चंदौली जिले के दिनदयाल नगर जंक्सन पर जी आर पी द्वारा एक तस्कर को 1.6किलो सोने की बिस्किट के साथ धर दबोचा।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआर पी शाम 6बजे अपने निममित गश्त पर थी. इसीबीच डीडीयू पीएफ नं7पश्चिमी छोर बोगी नं4 के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा.

gold smuglar

जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध सोने की बिस्किट बरामद की गयी।

कांग्रेस की डूबती नैय्या छोड़ बीजेपी की नाव में सवार हुए संजय सिंह, पार्टी बदलने का ये है मुख्य कारण

उक्त व्यक्ति किनाम अतुल कुमार पुत्र राजगीर निवासी काली मुहाल गढवा झारखंड का बताया गया.

जीआर पी उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

LIVE TV