घायल पाकिस्तान ने भारत को जंग के लिए ललकारा, बोला- हो जाए आर-पार

पाकिस्तानभारतीय सेना ने बॉर्डर पार कर मारना शुरू किया तो पाकिस्तान घबरा गया। खबरें हैं कि भारतीय सेना ने एलओसी पार करके आतंकियों के सात ठिकानों को ध्‍वस्त कर दिया है। पाकिस्तान पहले इस कार्रवाई को आभासी बता रहा था, लेकिन अब उसने भी रंग बदलना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन की ओर से पहले बताया गया कि भारतीय सेना ने किसी भी तरह की बमबारी नहीं की है। यह सिर्फ भारत की ओर से आया आभासी बयान भर है। अगर वाकई में कोई हमला हुआ तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

उधर, भारतीय सेना की ओर से खबरें आ रही थीं कि स्पेशल फोर्स ने भारत-पाक सीमा के दो किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को खत्म किया है।

हालांकि दोपहर बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारतीय सेना के हमले में हमारे दो जवान भी मारे गए हैं। नौ पाकिस्तानी जवान घायल हो गए हैं। पाकिस्तान एयरफोर्स भी कहा है कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक (चिह्नित बमबारी) नहीं हुई है। लेकिन हम अब किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।

इस मामले में अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के हाथ में पूरी तरह सु‍रक्षित है।

उन्होंने कहा कि दुनिया हमारी ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ कर रही है। अगर अब भी पाकिस्तान ने अपने यहां पाले जा रहे आतंकवाद का अंत नहीं किया, तो बुरे नतीजे सामने आएंगे।

उधर, जम्मू कश्‍मीर के उप मुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी देश की तरह व्यवहार कर रहा है। भारतीय सेना ने जिस तरह से बॉर्डर पार कर के हमला किया, उससे जवानों का उत्साह बढ़ेगा। केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहिर ने भारतीय सेना को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सीखने की जरूरत है।

हालांकि जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को जंग करार दिया है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पार कर हमला करने का मतलब यह है कि आप ने जंग का ऐलान कर दिया है। सरकार ने पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन अफसोस कि अब दिशा बदल चुकी है।

LIVE TV