घाटमपुर जहरीली शराब कांड में एक नहीं बल्कि पांच आरोपितों पर लगेगा रासुका

कानपुर के घाटमपुर में जहरीली शराब पीने के बाद हुई 8 लोगों की मौत ने पुलिस की नींद खोल दी है। घाटमपुर जहरीली शराब कांड के पांच आरोपियों पर रासुका लगेगा। घाटमपुर पुलिस ने इसके लिए दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घाटमपुर जहरीली शराब कांड

आरोपियों में एक बसपा नेता और दो जुड़वा भाई भी शामिल हैं। घाटमपुर क्षेत्र के सुखइयापुर, भेलसा और खदरी गांव में 8 व 9 मार्च को जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत हुई थी। पुलिस बसपा नेता योगेंद्र कुशवाहा सहित 14 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

घाटमपुर सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि योगेंद्र कुशवाहा के साथ ही गजनेर निवासी रिंकू परमार, संजय परमार और जुड़वा भाई सोनू-मोनू पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। सीओ के मुताबिक योगेंद्र गिरोह का सरगना है। धंधे में उसका भाई विमल व पिता मुंशी भी शामिल हैं। मुंशी फरार है।

मोदी सरकार- 2 के बजट से सरकारी बैंकों को मिल सकते हैं 30,000 करोड़ रुपए

योगेंद्र, रिंकू व संजय शराब बनाने के साथ-साथ सप्लाई भी करते थे। शराब सरकारी ठेकों के साथ-साथ परचून की दुकानों व ढाबों पर भी बेचते थे। सीओ ने बताया कि आरोपी जुड़वा भाई सोनू-मोनू का मुख्य काम योगेंद्र को केमिकल सप्लाई करना था। वह आगरा समेत अन्य शहरों से केमिकल खरीदकर लाता था और दोगुने दाम पर बेचता था।

LIVE TV