घर से बाहर निकलने से पहले जरूर करें यह उपाय, पूरा होगा मनचाहा काम

बड़े बुजुर्ग आज भी मानते हैं कि यदि घर से बाहर निकलते समय कुछ उपाय कर लिए जाएं तो यात्रा में किसी भी प्रकार का संकट उत्पन्न नहीं होता है। वहीं अगर यह उपाय कर लिए जाए तो हम घर वापस खुशी-खुशी सुनहरी यादें लेकर लौटते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको घर से बाहर निकलते समय जरूर करना चाहिए।

घर से बाहर निकलने से पहले मंदिर में 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दिया जरूर जलाएं। कूंकु, हल्दी, अबीर, गुलाल, चावन और फूल थाली में रखकर भगवान की आरती करें। इसी के साथ भगवान से कामना करें कि वह आपकी यात्रा को सफल बनाए। इसके बाद खुद के ऊपर से काले तिल अपने ऊपर से स्वंय ही सात बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से आपके ऊपर से बुरी बला टल जाएगी।

घर से बाहर निकलने से पहले अपने स्वर का ध्यान रखें। जो स्वर चल रहा हो सबसे पहले उसी पैर को बाहर निकालें। इसी के साथ घर से बाहर निकलने से पहले कुछ शब्दों को जैसे जूता, चप्पल, लकड़ी, अपशब्द, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना आदि नकारात्मक शब्दों को नहीं बोलना चाहिए। यात्रा के लिए निकलने से पहले शुभ चौघड़िया जरूर देखें।

यात्रा से निकलने से पहले भूलकर भी नदीं, आग और हवा के बारे में अपमान भरी बातें न कहें। माना जाता है कि ईश्वर की तीन पवित्र देन हैं। इसलिए इनका कभी भी मजाक नहीं करना चाहिए।

घर से बाहर निकलने से पहले चीटिंयों को आटा डालें, पंछियों को दाना डाले, काले कुत्ते को रोटी और गाय को भीगा अनाज खिलाएं।

LIVE TV