घर में इन चीजों की भी करे सफाई, नहीं होगे आप कोरोना के शिकार…

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोग घरों में बंद हैं और वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते लोग आजकल साफ-सफाई पर बड़ा ध्यान दे रहे हैं. गंदगी को दूर भगाने के लिए सब तत्पर हैं. शरीर के साथ-साथ घर के हर कोने की सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना के चलते लोग अपने हाथों को बार-बार हैंडवॉश से धो रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ हाथों में ही जर्म्स और वायरस नहीं होते. इसके लिए आपको घर की कुछ खास चीजों की भी सफाई करनी होती है. आइए आपको बताते हैं घर की उन चीजों के बारे में जिनकी साफ-सफाई इस समय बहुत जरूरी है और इनकी सफाई नहीं की गई तो आप इस संक्रमण के शिकार हो सकते हैं.

पैसे और चाभी
किसी भी चीज को खरीदने के लिए हम पैसों का आदान-प्रदान करते हैं. आपको बता दें कि यह पैसा न जाने कितनों के हाथों से होकर गुजरता है. ऐसे में इनमें कीटाणु होने की पूरी संभावना होती है. लॉकडाउन में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करें. इसके अलावा आपके घर से लेकर गाड़ी की चाभी तक में कीटाणु हो सकते हैं. ऐसे में सैनिटाइजर की मदद से इनकी भी सफाई करें.

मोबाइल फोन

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा जर्म्स आपके मोबाइल पर पाए जाते हैं. इसका कारण यह है कि मोबाइल फोन वह अकेली चीज है जिसका इस्तेमाल आप दिन में सबसे ज्यादा बार करते हैं. इसलिए मोबाइल को सही तरीके से साफ करना बेहद जरूरी है.

घर में एंट्री करते ही लोगों का हाथ सबसे पहले दरवाजे के हैंडल और स्विच बोर्ड पर जाता है. ऐसे में ये सबसे अधिक गंदे होते हैं. इनमें सबसे अधिक किटाणु होने की संभावना होती है. इसलिए दिन में दो बार केमिकल डिस्इंफेक्टेंट से इनकी सफाई जरूर करें.

कपड़े
जब आप जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर जाते हैं तो लौटकर केवल अपने हाथों की सफाई करते हैं लेकिन आपको बता दें कि कपड़े के जरिए भी जर्म्स प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए कपड़ों की भी साफ-सफाई बेहद जरूरी है इसलिए समय-समय पर इन्हें धोते रहें.

पालतू जानवर
पालतू जानवरों को भले ही आप अपने घर के सदस्य जैसे प्यार करते हों लेकिन इनकी साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है. दरअसल बहुत सारे ऐसे वायरस होते हैं जो इंसानों पर तो असर नहीं लेकिन जानवरों को बीमार कर सकते हैं. फिर ये बीमार जानवर आपको या आपके घर के सदस्यों को बीमार बना सकते हैं. इसलिए इनकी रोजाना साफ-सफाई करें.

LIVE TV