घर पर जगह पड़ी कम तो शख्स ने पेड़ के ऊपर किया खुद को आइसोलेट, 11 दिनों से चढ़ा है पेड़ पर

देशभर में फैली कोरोना महामारी ने सबको डरा कर रख दिया है। इसका असर शहरों से लेकर गावों तक में देखने को मिल रहा है। शहरों में तो घर पर ही आइसोलेट या सेल्फ क्वारंटीन किया जा सकता है लेकिन उन गाँव के मकानों का क्या उपाए है जिनके एक ही कमरे के मकान में एक से अधिक लोग रहते हैं। उनके लिए तो घर पर ऐसी कोई सुविधा नहीं हो सकती है। इसी का उपाए निकाला है तेलंगाना के इस युवा ने।

दरअसल, 4 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद तेलंगाना के युवक ने अपने घर के पास लगे एक पेड़ के ऊपर खुद के लिए एक आइसोलेशन वार्ड बना डाला। युवक ने जगह बनाने के लिए बांस की डंडियों को शाखाओं से बांध दिया और उसपर बिस्तर लगाकर खुद को आइसोलेट कर लिया। नालगोंडा जिले के आदिवासी गांव कोथनंदिकोंडा में रहने वाला, शिवा हैदराबाद में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है और शहर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद वह घर वापस आ गया था। शिवा का पूरा परिवार एक छोटी सी जगह में रहता है, ऐसे में उसके पास अपने घर में खुद को आइसोलेशन में रखने का कोई रास्ता नहीं था। शिवा को पेड़ पर समय बिताते हुए 11 दिन से ऊपर हो चुके हैं। उसने रस्सी और बाल्टी का उपयोग करके एक चरखी प्रणाली बनाई है जिससे उसके घरवाले उसको खाना और अन्य आवश्यक पहुंचाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनके गांव से 5 किमी दूर है और सबसे करीबी अस्पताल 30 किमी की दुरी पर है।

LIVE TV