इस दिवाली ऐसे सजाएं अपना आशियाना, दिल्ली के बाजार की करें सैर

घरों को सजानेनई दिल्ली: भारत के हर हिस्से में अलग-अलग त्यौहार मनाया जाता है लेकिन जो बात दीपों और रौशनी के त्यौहार दीपावली में है, वैसा रंग और चमक-धमक किसी और में नही. आलम ये है कि न सिर्फ घरों में बल्कि बाजारों में भी इस त्यौहार की ख़ास तैयारी की जाती है. दिवाली में बाजार घरों को सजाने के लिए हर तरह के उत्पादों से भार जाता है. दिवाली में लोग अपने घरों को लैम्प्स, लाइट्स, रंगोली जैसे तमाम डेकोरेटिव आइटम्स से सजाते है.

बात धूम-धाम की हो तो देश की राजधानी दिल्ली कहां पीछे रहेगी. दिल्ली में दिवाली का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. दिल्ली की मार्केट्स दिवाली के समय दुल्हन की तरह सज जाती हैं. हर साल एक अलग उत्साह और मार्केट में कुछ अलग डेकोरेशन का सामान देखने को मिलता है.

दिल्ली में दिवाली के डेकोरेशन के लिए ऑन बजट शॉपिंग के तमाम मार्केट हैं. ये मार्केट अपने सस्ते दामों और अच्छी क्वालिटी की वजह से बेहद मशहूर हैं. अगर आपको कम बजट में घर चमकाना है तो ये आपके आज हम आपके लिए बहुत अच्छे विकल्प लाये हैं:

अगर आप बार्गेनिंग की कला के मास्टर हैं तो सरोजनी मार्केट की तरफ अपना रुख कर लें। सरोजनी की मार्केट थोड़ी महंगी जरुर है लेकिन यहां का कलेक्शन भी एकदम अलग होता है। यहां पर मोल-भाव बहुत चलता है.

जब बात अच्छे कलेक्शन की हो रही है तो लाजपत नगर मार्केट का ज़िक्र बनता है. यहां पर हर छोटी-बड़ी सजावट की वस्तु मिल जाएगी और इनकी वैरायटी आपको लुभान्वित कर देगी। तो अगर आपको सजावट के लिए कुछ अलग और नया चाहिए तो लाजपत नगर जरुर जायें.

करोलबाग भी शॉपिंग के लिए बहुचर्चित मार्केट्स में शुमार है. यहां पर आपको हर प्राइस रेंज और क्वालिटी की चीज़ें मिल जाएंगी. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ भी आसानी से चुन सकते हैं.

LIVE TV