घरेलू कलह के चलते दम्पति ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या

Report- Ritik dwivedi/Pilibhit

खबर पीलीभीत के थाना बीसलपुर के ग्राम जोगीठेर  से है जहां घरेलू कलह के चलते युवक और युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवती ने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना युवती के परिवारजनों को पड़ी तो परिवारजनों द्वारा ससुराल पहुंचकर ससुरालियों की जमकर पिटाई कर दी.

aatmhatya

जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दोनों की मौत से इलाके में सनसनी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आैर पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला कुछ यूं है कि मृतक सत्यपाल और मृतिका अनीता की शादी 2 साल पहले हुई थी दो दिन पहले सत्यपाल अपनी पत्नी अनीता के सात ससुराल गया था। कल दोनो पति और पत्नी घर बापस  आ गए।

आने के  कुछ समय बाद   दोनो में धान के बीज काे लेकर कहासुनी हो गई और नाराज पत्नी ने दोपहर तीन बजे के लगभग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब इसकी सूचना सत्यपाल के घर वालों ने अनीता देवी के घर वालों को दी.

तो अनीता के घर वालों ने गुस्से में आकर सत्यपाल सहित पूरे घर वालों की जमकर पिटाई कर दी और घर पर तोड़फोड़ की जिससे क्षुब्ध होकर सत्यपाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक और युवती के एक-एक कर हत्या कर लेने से इलाके में सनसनी मच गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रतापगढ़ में STF की मुठभेड़ में ढेर हो गया 1 लाख का इनामी अपराधी तौकीर, अवैध असलाह और कारतूस बरामद

वहीं दूसरी ओर अनीता देवी के परिवारजनों को जब मृतक सत्यपाल की मौत की सूचना मिली तो अनीता देवी के परिवारजनों ने अपना बचाव करते हुए  दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। और बताया की शादी के दौरान सत्यपाल के घर वालों ने 10 लाख की मांग रखी थी.

जिसमें हमारे द्वारा 8 लाख दे दिए गए थे और 2 लाख ना दिए जाने पर सत्यपाल और उसके घर वाले लगातार अनीता देवी को परेशान कर रहे थे जिसके चलते आज अनीता देवी की फांसी लगाकर ससुराल बालों ने हत्या कर दी है।

वहीं सत्य पाल के घर वालों ने भी अपनी तरफ से अनीता देवी के परिवार जनों के खिलाफ सत्यपाल  की हत्या कर देने की रिपोर्ट दी है । फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

LIVE TV