ग्लैमर में फंसकर घर छोड़ रही हैं लड़कियां, कहीं मॉडल तो कहीं भोजपुरी फिल्म में एक्ट्रेस बनने का क्रेज

घर पर बंदिशें, फिल्में और रियालिटी शो का ग्लैमर दिखकर ज्यादातर लड़कियां घर छोड़ रही हैं। चिंता की बात है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी इस पर विराम नहीं लगा। जब सब कुछ बंद था तब भी लड़कियों के घर छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से अभी तक 90 लड़कियों ने घर छोड़ा है। इसमें खुद घर छोड़ने से लेकर भगा ले जाने वाली लड़कियां भी शामिल हैं। अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार महिला अपराध व सुरक्षा के रिकॉर्ड के मुताबिक अप्रैल, मई में लड़कियों को भगा कर ले जाने के 66 मामले दर्ज किए गए। जबकि 181 वन स्टॉप सेंटर में मई से लड़कियों के घर छोड़ने के 24 मामले पहुंचे। काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों से मिलवाया गया।

वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह बताती है कि जो मामले सामने आए हैं उशमें ज्यादातर लड़कियों की उम्र 17 से 22 साल के बीच की है। शहर की लड़कियों में रियालिटी शो, मॉडल बनने का क्रेज है। वह सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान से दोस्ती कर बहक जाती हैं। वहीं ग्रामीण लड़कियों को भोजपुरी फिल्मों में एक्ट्रेस बनने का झांसा दिया जाता है।

LIVE TV