भारत के पहले मल्टी-सिटी मैराथन का आगाज

ग्रेट इंडिया रननई दिल्ली| भारत के पहले मल्टी-सिटी मैराथन ग्रेट इंडिया रन का आयोजन रविवार सुबह होगा। यह राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से शुरू होने वाली इस 1480 किलोमीटर की मैराथन को खेल मंत्री विजय गोयल तथा दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज हरी झंडी दिखाएंगे।

ग्रेट इंडिया रन में देश विदेश के धावक

इस मैराथन में एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप से 15 बेहतरीन धावक हिस्सा लेंगे।

इस वार्षिक इवेंट को इस वर्ष रियो ओलम्पिक-2016 से ठीक पहले आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को फिट रहने के प्रति जागरूक करना है।

इस संदेश को फैलाने के लिए हर पांच किलोमीटर पर ‘फन रन’ का एक ‘पिट स्टॉप’ होगा। ये गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, अहमदाबाद, सिल्वासा और मुंबई में होंगे।

इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले 15 धावकों में अरुण भारद्वाज, सिद्धार्थ चौधरी, डेविड ब्रेडो, यूरी एस्पर्सन, मीनल कोटक, रंजना देओपा, श्रीकांत रेड्डी, मेलाने डेलाइने, दिनेश हेडा, जोगिंदर चंदा, पिया हैंसन, सुनील शर्मा, श्वेता शर्मा, कौशल चौहान और धानी कुमार शामिल हैं।

LIVE TV