ग्रेट इंडिया रन का तीसरा चरण आज से

ग्रेट इंडिया रन अहमदाबाद| भारत की पहली बहुशहरीय मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ के तीसरे चरण की शुरुआत बुधवार को होगी। अभिनेता मिलिंद सोमन हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत करेंगे। प्रोस्पोर्टिफाई की संकल्पना पर आयोजित इस रन को एनआईडी पाल्दी घाट और वल्लभ सदन घाट से भी रवाना किया जाएगा।

15 सर्वश्रेष्ठ धावक हिस्सा लेंगे

भारत के खेल इतिहास की सबसे लंबी मैराथन मानी जाने वाली इस रेस की दूरी 1,480 किलोमीटर होगी। इसमें भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 सर्वश्रेष्ठ धावक हिस्सा लेंगे।

इसमें यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका से आने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन सभी का लक्ष्य फिटनेस और स्वस्थ जीवन के उद्देश्य को बढ़ावा देना होगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 17 जुलाई को रवाना किया गया द ग्रेट इंडिया रन मानेसर, जयुपर, उदयपुर से होते हुए अपने तयशुदा कार्यक्रम छह अगस्त से दो दिन पहले चार अगस्त को मुंबई पहुंचेगी।

सोमन ने कहा, “फिटनेस और स्वस्थ रहने के संदेश को देशभर में पहुंचाने के लिए द ग्रेट इंडियन रन एक अच्छी पहल है। इस तरह के कार्यक्रम लोगों को दौड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं खुद लंबे समय से दौड़ने का समर्थक रहा हूं और इस तरह की पहल को इतने बड़े स्तर पर देखना अच्छा है। मैं इसमें अपने सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

LIVE TV