ग्रीन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा यहां का रेलवे स्टेशन- समीर रतूड़ी

REPORT—BALWANT RAWAT

टिहरी–प्रजामंडल पार्टी के संयोजक समीर रतूड़ी ने प्रेस वार्ता में कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं लेकिन हमारा यह कहना है कि मलेथा जो कि श्री माधो सिंह भंडारी जी के त्याग और तप से वहां की फसलें लहलहाती हैं और मलेथा ग्रीन बेल्ट के रूप में जानी जाती है।

ग्रीन रेलवे स्टेशन

समीर रतूड़ी ने कहा कि मलेथा में बनने वाला रेलवे स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाया जाना चाहिए जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके एवं जो बाकी बची हुई फसलें हैं वह नष्ट ना हो इसीलिए मलेथा को ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद की जानी चाहिए उनका कहना यह भी था कि जिस तरीके से रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाने की बात कर रहे हैं तो उसी तर्ज पर मलेथा भी ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाया जाए एवं वहां पर सौर ऊर्जा की प्लेट भी लगायी जाए ताकि भविष्य में सौर ऊर्जा से बनाई गई बिजली का सदुपयोग रेलवे स्टेशन में हो सके।

आजम खान का विवादित बयान, कहा “संविधान के खिलाफ है नागरिकता संशोधन कानून”

जिससे कि सरकार का पैसा भी बचेगा एवं यहां आने वाले पर्यटकों को एक जो पहाड़ी आनंद है वह भी मिलेगा।भविष्य में सभी रेलवे स्टेशनों को ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद तेज की जा रही है इसी तर्ज पर अगर पहले ही मलेथा को ग्रीन रेलवे स्टेशन बना दिया जाए तो सरकार का बहुत सारा पैसा बचेगा और श्री माधो सिंह भंडारी जी का त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा।

 

LIVE TV