ग्राहकों के लिए Jio ने निकाला दमदार प्लान , वोडाफोन और एयरटेल को दी टक्कर…

रिलायंस JIO ने टेलिकॉम कम्पनी में अपना परचम लहराया हैं। वहीं देखा जाए तो वोडाफ़ोन हो ये आईडिया JIO ने सबको पीछे छोड़ दिया हैं। देखा जाए तो जितने वोडाफोन के ग्राहक नहीं हैं उतने JIO ने कुछ ही महीनो में करोड़ो ग्राहक बनाए हैं।

 

खबरों की माने तो इस समय रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज प्लान मार्केट में मौजूद हैं। वहीं, लोगों को इन प्रीपेड प्लान्स में एक जीबी से अधिक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही हैं। साथ ही इन रिचार्ज डाटा पैक की कीमतें भी किफायती हैं।

बुलंदशहर में ट्रक में जा घुसी वैगन आर कार, चार युवकों की मौके पर मौत

वहीं सूत्रों की मानें तो जियो के 200 रुपये से कम कीमत वाले डाटा प्लान्स एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। तो आइए जानते है जियो, एयरटेल और वोडाफोन में से किस कंपनी का प्रीपेड प्लान बेहतर है।

टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में इस प्लान की समय सीमा को घटाकर 24 दिन कर दिया है। इससे पहले यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती थी। उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 300 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

कंपनी ने इस प्लान को ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए पेश किया था। अब उपभोक्ताओं को 199 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।

एयरटेल की तरह वोडाफोन के ग्राहकों को भी इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

दरअसल जियो के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को आईयूसी चार्ज देना पड़ेगा। वहीं, इस प्लान की वैधता भी कम हो गई है। लेकिन इस प्लान की कीमत अन्य कंपनियों के पैक्स से कम है।

वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 28 दिन की समय सीमा मिलेगी। रिलायंस जियो के प्लान की तुलना में इन डाटा पैक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा है।

LIVE TV