
हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में अमेजन के साथ साझेदारी में फ्रेंडशिप सेल की शुरुआत की है जो 29 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा कई फोन पर भी भारी छूट मिल रही है।
बतादें की इस सेल Honor View 20 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 25,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 37,999 रुपये है। वहीं इस फोन का 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 45,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिट्ठी लिखने वाले 49 हस्तियों इन 61 दिग्गजों ने दिखाया आईना
जहां इस सेल में Honor Play का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि यह फोन आमतौर पर 19,999 रुपये में बिकता है। लेकिन इसके अलावा इस फोन का 6GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 23,999 रुपये है।
दरअसल अमेजन की इस सेल के अन्य ऑफर्स की बात करें तो Honor 10 Lite का 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम का 11,999 रुपये में मिल रहा, जबकि इसकी कीमत 13,999 रुपये है। इस सेल में Honor 8X और Honor 8C को 3,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।