गौरव चंदेल हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

REPORT:-LALIT PANDIT/NOIDA

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद से लगातार पुलिस बैकफुट पर दिख रही थी वही आज हापुड़ पुलिस के द्वारा एक आरोपी उमेश को अरेस्ट किया गया है। आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी को नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र में गौरव चंदेल की बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी। वही हापुड़ पुलिस द्वारा इस मामले में 20 दिनों के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी उमेश बुलंदशहर के रायपुर का रहने वाला है और मिर्ची गैंग का एक्टिव सदस्य है।

आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले पर गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल ने बताया कि उनको पुलिस के द्वारा सूचित किया गया है कि एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। व अन्य को जल्द ही पुलिस की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही प्रीति ने बताया कि सरकार के द्वारा उनको की गई आर्थिक मदद जिंदगी चलाने के लिए काफी नहीं है उनकी सरकार से अपील है कि उनको सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे वह अपने परिवार का खर्चा चला सके।

घर पर ही इस अंदाज से बनाएं चिली पनीर टोस्ट, बाहर खाना भूल जाएंगें

यहाँ आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी मिर्ची गैंग से जुड़ा हुआ है गिरफ्तार आरोपी से हापुड़ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुई पिस्टल भी बरामद की है। यहाँ बता दे कि मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट है जोकि गौरव चंदेल हत्याकांड का प्राइम सस्पेक्ट है इसी गैंग के द्वारा कुछ माह पहले बीजेपी नेता राकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या की गई थी। हापुड़ पुलिस ने धौलाना क्षेत्र से बदमाश उमेश को गिरफ्तार किया है। उमेश पहले भी बुलंदशहर से ही एक मामले में जेल भी जा चुका है।

LIVE TV