गोरखपुर से टिकट कटने के बाद विधायक ने की यह पोस्ट, मतलब तलाशते रहे लोग

गौरव शुक्ला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा गोरखपुर की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के टिकट का ऐलान होने के बाद लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर सदर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल कहां से चुनाव लड़ेंगे? सवाल यह भी है कि कहीं उनका टिकट कट तो नहीं गया है? इसी बीच विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक फेसबुक पोस्ट किया है। यह फेसबुक पोस्ट आने के बाद विधायक के समर्थकों में एक बार फिर कौतूहल है।

गौरतलब है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप ट्रेंड करते रहें। इसी बीच सदर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने जो कविता पोस्ट की उसमें लोग निहितार्थ को तलाशते रहें। अलग-अलग लोगों ने इस कविता को अपने-अपने ढंग से लिया। विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, जला अस्थियां बारी बारी सुलगाई जिनने चिन्गारी जो चढ़ गये पूण्यबेदी पर लिए बिना गर्दन का मोल कलम आज उनकी जय बोल महाराणा प्रताप के बलिदान की कल भी जरूरत थी,आज भी है और कल भी रहेगी।

लोग लगातार उनकी पोस्ट में राजनीतिक मतलब तलाशते रहें। ज्ञात हो कि बीते दिनों यह भी चर्चाएं हुईं कि विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल सपा दफ्तर पहुंच गए हैं। जबकि विधायक ने बातचीत में इसे पूरी तरह से अफवाह बताया और सीरे से इसे खारिज किया था।

LIVE TV