गोरखपुर में बदली मौसम की चाल, बन रहे बारिश के आसार…

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सुबह मौसम ने करवट बदल ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी होने लगी। गुरुवार दोपहर को भी तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम बदलने लगा था और रिमझिम बारिश हुई थी।

गोरखपुर में बदली मौसम की चाल

जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई जबकि अन्य क्षेत्रों और शहर में ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपी का एहसास करा दिया।

दरअसल, अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा है। इसके प्रभाव की वजह से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बन गया जो मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आ पहुंचा।

फ्लिपकार्ट ने इस कंपनी के साथ की साझेदारी,होम डिलीवरी कराने में मिलेगी सहायता…

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने बताया कि बादलों के ऊपरी हिस्से में जब तापमान माइनस 40 डिग्री हो जाता है तो इसकी वजह से आंधी आने की संभावना रहती है। वहीं जब तापमान घटकर 60-80 डिग्री तक पहुंच जाता है तब बारिश के साथ ओले भी पड़ते हैं।

बता दें कि पूर्वांचल के जनपदों में बादलों की दो दिन से लुकाछिपी देखी जा रही थी। वहीं गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गरज के साथ ओले भी गिरे हैं।

 

LIVE TV