गोभक्त है गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, मोदी के साथ अच्छी दोस्ती

 दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातामेला सिरिल रामाफोसा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन हमारे अतिथि हैं. मातामेला सिरिल रामाफोसा राजनीति छोड़ चुके थे. उन्होंने खुद को बिजनेस में झोंक दिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में विश्व प्रसिद्ध फूड ब्रांड मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी ली. बाद में इसे मोटे मुनाफे में बेच भी दिया. उन्होंने कई और व्यवसायों में पैसा लगाया और उनसे मोटी कमाई की. वो अब देश के सबसे धनी लोगों में शुमार हैं.

66 साल के रामाफोसा पर रंगीन मिजाजी के भी आरोप लग चुके हैं. पिछले साल वह लगातार कई महिलाओं के साथ संबंधों के आरोपों को लेकर घिरे रहे. एक आरोप को उन्होंने स्वीकार भी किया. बाकी के बारे में उनका कहना था कि ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अपने जिस अफेयर को उन्होंने माना, उसके बारे में कहा कि इसके बारे में उन्होंने अपनी पत्नी को बता दिया था. अन्य आरोपों का असर लम्बे समय तक नहीं रहा.

सिरिल रामाफोसा अपनी जेब में हमेशा गाय की तस्वीर रखते हैं. वह इन गायों की तस्वीर लोगों को दिखाते भी रहते हैं. रामाफोसा की सभी गायों के अपने नाम हैं. उन्होंने अपने ही फार्म में गायों के प्रजनन को बढ़ावा दिया. रामाफोसा, राजनेताओं को गिफ्ट में उच्च नस्ल की गाय देते हैं.

वह नेल्सन मंडेला के प्रिय लोगों में से एक रहे हैं. जब मंडेला राष्ट्रपति का पद छोड़ रहे थे तो वो चाहते थे कि रामाफोसा उनकी जगह लें. लेकिन अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने उनकी जगह थाबो मबेकी को राष्ट्रपति बनाया. इस पर वह काफी निराश हुए. नतीजतन उन्होंने खुद सियासत से किनारा कर लिया. मंडेला उन्हें नई पीढ़ी का सबसे गिफ्टेड नेता कहते थे. जब वह कॉलेज स्टूडेंट थे तो अच्छा गाते और डांस करते थे. ये खूबियां बाद में बहुत काम आईं.

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की देशवासियों से अपील

रंगभेद के दिनों में 1974 में उन्हें जब गिरफ्तार किया गया, तब वह महज 22 साल के थे. कॉलेज में पढ़ रहे थे. उन्हें 11 महीने जेल में रखा गया. बाहर निकलने के बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी की. वह अब ट्रेड यूनियन की नेतागिरी करने लगे-क्योंकि उन्हें लगता था कि रंगभेद से त्रस्त इस देश में श्वेत राज के खिलाफ विरोध करने का यही तरीका है. जब 1990 में 27 साल की कैद के बाद मंडेला रिहा हुए तो रामफोसा उनके साथ मिलकर देश में लोकतंत्र लाने वालों में शामिल थे.

LIVE TV