गोंडा में तीन बहनों पर एसिड फेंकने का आरोपी बना पुलिस की गोली का शिकार

गोंडा पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी लगी है, जब भाग रहे एसिड अटैकर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आपको बता दे कि यूपी के गोंडा जिले में तीन बहनों पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ को दौरान गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस की जवाबी फाइरिंग में गोंडा जिले में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए है, मुड़भेड़ को दौरान अभियुक्त के पैर मे गोली लग गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है, और मौके से एक देसी और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ छोटू को पुलिस और एसओजी टीम ने करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित वैकुंठ नाथ महाविद्यालय के पास मुठभेड़ के दौरान मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की पीड़िताओं के बयान में अभियुक्त आशीष कुमार उस छोटू का नाम प्रकाश में आया था।

वही बताया जा रहा है कि अभियुक्त अपनी बहन के घर से वापस गोंडा आ रहा था। पुलिस घेराबंदी के दौरान उसे करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर देवापसिया मोड़ के पास रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई और उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। वहींं स्थानियों लोगों की मानें तो बड़ी बहन हाईस्कूल पास है, उसकी शादी भी कहीं तय है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एसिड अटैक में बड़ी बेटी 35 फीसदी झुलस चुकी है। वही दूसरी बेटी 25 और तीसरी बेटी पांच फीसदी है। पीड़िता के पिता का कहना है कि  ‘जब तेजाब पड़ा तो बेटी चिल्लाई, आवाज सुनकर मैंने दरवाजा खोला, बेटी को गोद में लिया और पूछा कि क्या सिलिंडर से आग लग गई है तो उसने कहा नहीं। घटना के वक्त मैं सो रहा था। एक बेटी 17 साल की है, एक 12 और एक 8 साल की है।’ इन सभी बहन पर एसिड फैका है।

LIVE TV