गोंडा: नदी में नहाने गए चार युवक डूबे , एक की मौत

बलरामपुर जिले की सीमा पर मंगलवार को कुआनो नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को बचा लिया गया , जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बलरामपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बलरामपुर के देहात कोतवाली के कुकुरभुकवा गांव निवासी बलराम मंगलवार को तीन मित्रों के साथ इटियाथोक के लक्ष्मणपुर लालनगर गांव में झाड़फूंक कराने पहुंचा था। वहां से लौटते समय रास्ते में उजारपुरवा गांव के समीप चारों लोग कुआनो नदी में नहाने लगे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, युवकों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इस पर पास के कई ग्रामीण पहुंच गए और कड़ी मशक्कत से चारों युवकों को बाहर निकाला।

बचाव में देरी की वजह से तब तक बलराम की मौत हो चुकी थी। इसी बीच हादसे की सुचना पाकर इटियाथोक व बलरामपुर की देहात कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नदी से निकाले गए तीनों युवकों को बलरामपुर के अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बता दें की चारो युवक बलरामपुर के रहने वाले हैं, इटियाथोक पुलिस के मुताबिक घटनास्थल बलरामपुर होने के कारण वहां की देहात कोतवाली पुलिस शव लेकर चली गई।

LIVE TV